गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

उस समय उन्हें पता लगेगा कि मैं लॉर्ड हूँ: गौड

बाइबल का एक बहुत बड़ा भाग लॉर्ड अथवा गौड की चेतावनियों से भरा है, जिसमें कथित गौड अथवा लॉर्ड अपने अनुयायियों को उसके अतिरिक्त किसी और को आदर करने से मना करता है, विशेषकर मूर्ती पूजा से. ऐसा न करने पर क्या हश्र होगा, ये भी बताया जाता है. 

प्रस्तुत है बाइबल में वर्णित यहूदियों तथा ईसाईयों के मसीहा एज़ेकिअल की पुस्तक का अध्याय ६. ये पुस्तक बाइबल का ही अंग है. उल्लेखनीय है की एज़ेकिअल को यहूदी तथा इसाई अपना मसीहा मानते ही हैं और उसकी पुस्तक को पवित्र पुस्तक मानते हैं, इस्लाम में भी एज़ेकिअल को एक पैगम्बर की उपाधि दी जाती है. 


६:१ लॉर्ड गौड ने मुझे संदेश दिया

६:२ ऐ मानव पुत्र, अपना मुख इस्राइल के पर्वतों की और करो और उनके विरुद्ध भविष्यवाणी करो

६:३ और कहो: ' ऐ इस्राइल के पर्वतो, सर्वशक्तिशाली लॉर्ड का कथन सुनो; पर्वतों तथा पहाड़ों से, घाटियों तथा खाइयों से सर्वशक्तिशाली लॉर्ड का ये उद्घोष है: मैं तुम्हारे विरुद्ध तलवारें भेजूंगा और तुम्हारे ऊंचे स्थानों को नष्ट कर दूंगा.

६:४ तुम्हारे पूजा स्थान नष्ट कर दिए जायेंगे और उन वेदियों को, जिन पर तुम सुगन्धित धूप दीप जलाते हो, के टुकड़े कर दिए जायेंगे; और मैं तुम्हारे लोगों की हत्या तुम्हारी पवित्र मूर्तियों के ही समक्ष करूंगा.

६:५ मैं इस्राइल वासियों के शव तुम्हारी इन मूर्तियों के सामने बिछा दूंगा और तुम्हारी अस्थियों को तुम्हारी इन पूजा वेदियों के चारों और फेंक दूंगा.

६: ६ तुम जहां भी निवास करते हो, वो नगर नष्ट हो जायेंगे तथा ऊंचे स्थान गिरा दिए जायेंगे, तुम्हारी पूज्य मूर्तियों का विनाश कर के टुकड़े कर दिए जायेंगे, तुम्हारे धूप दीप की वेदियाँ तोड़ कर फेंक दी जायेंगी तथा जो कुछ तुमने बनाया है उसका सर्वनाश कर दिया जाएगा.

६:७ तुम्हारे प्रियजनों को तुम्हारे मध्य मार कर फेंक दिया जाएगा, उस समय तुम्हें पता लगेगा की मैं लॉर्ड हूँ.

६:८ परन्तु मीनुम में से कुछ को छोड़ दूंगा, ताकि तुम में से कुछ तलवार से बच जायेंगे और अन्य राष्ट्रों तथा क्षेत्रों में भाग जायेंगे.

६:९ उन राष्ट्रों में, जहां उन्हें बंदी बना लिया जाएगा, वो मुझे स्मरण करेंगे - क्योंकि मैं उनके व्यभिचारी विचारों से आहत हुआ हूँ, जिन्होंने मुझ से मुख फेर लिया, और उनकी आँखों से, जिन में उनकी मूर्तियों के प्रति आकर्षण है.  वो अपने नीच विचारों और कर्मों से, जो उन्होंने किये हैं, ग्लानी का अनुभव करेंगे.

६:१० उस समय उन्हें ये आभास होगा की मैं लॉर्ड हूँ; मैंने उन्हें इस विपदा के सम्बन्ध में गीदड़ भभकी नहीं दी थी.

६:११ "सर्वशक्तिशाली लॉर्ड ने ये कहा: अपने हाथों से ताली बजाओ और अपने पाँव को धरती पर पटक कर चिल्लाओ "काश!" इस्राइल के लोगों की नीच तथा निंदनीय गतिविधियों के कारण उन्हें तलवार, महामारी तथा हैजे का प्रकोप सहन करना पड़ा.

६:१२ वो जो दूर हैं, वो हैजे से मर जायेंगे और जो निकट हैं, वो तलवार से मारे जायेंगे, जो बच जायेंगे, वो अकाल से मारे जायेंगे. इस प्रकार मैं अपने क्रोध से उन पर प्रहार करूँगा.

६:१३ उस समय उन्हें पता लगेगा की मैं लॉर्ड हूँ, जब उनके प्रियजन, उनकी मूर्तियों और पवित्र वेदियों के आस पास मरे पड़े होंगे, और हर पर्वत पर तथा हर छोटी पर, हर वृक्ष के नीचे और हर उस स्थान पर जहां वो सुगन्धित धूप अपनी मूर्तियों के समक्ष जलाते हैं.

६:१४ और मैं अपना हाथ बाधा कर उनकीभूमि को वीरान और निर्जन कर दूंगा, दिब्लाथ के रेगिस्तान से भी अधिक वीरान, जहां कहीं भी वो रहते हैं. उस समय उन्हें पता लगेगा की मैं लॉर्ड हूँ.
 यदि आप भारत में प्रचलित मिशनरी शिक्षा व्यवस्था की उपज हैं तो आप को ये पवित्र विचार ग्रहण करने में समस्या हो रही होगी क्योंकि आप ने सुना है की सभी ग्रन्थ एक सा सन्देश देते हैं. संभव है कि आप इसे किसी इसाई विरोधी का मन घड़ंत लेख कह कर अपने सेक्युलर मस्तिष्क को बहला रहे हों. तो अपनी और से थोडा से अनुसंधान करें. अथवा गौड के कुछ कथन दियुतेरोनौमी (Deuteronomy) में भी अंकित हैं.
क्या आप मानते हैं कि गौड और परमात्मा एक हैं? यदि आप को लगता है कि यदि ये सब सत्य है, तो भी इन पुस्तकों को कोई पढता ही नहीं है तो निःसंदेह आप सेक्युलारिस्म से ग्रसित हैं. इस का उपचार करने के लिए सभी तथाकथित होली अथवा शरीफ पुस्तकों को पढ़ें अन्यथा हमारे लेख पढ़ कर उनकी विश्वसनीयता अपने स्तर पर जांच लें.
संभावित उपचार के लिए यहाँ देखें.
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें