आज हिन्दुओं को इसाई बनाने के लिए चर्च का एक कुतर्क है कि हिन्दू भगवान्, इश्वर, परमात्मा राम, कृष्ण, बजरंग बलि, दुर्गा इत्यादि तो काल्पनिक हैं, इसलिए इनपर विश्वास करने से उत्तम है कि जीसस अथवा यीशु पर विश्वास लाया जाए क्योंकि उसके गौड होने के ऐतिहासिक तथा प्रमाणिक तथ्य उपलब्ध हैं तथा बाइबल में अंकित हैं. अर्थात यदि विश्वास करना है तो प्रमाणित व्यक्तित्व पर करें. प्रस्तुत लेख इसी विचार पर मनन करने के लिए है.
चर्च, मिशनरियों तथा फादरों के अनुसार, बाइबल के दोनों भाग, ओल्ड टेस्टामेंट तथा न्यू टेस्टामेंट (जिन की मार्किटिंग भारत में पुराना नियम और नया नियम के नाम से की जा रही है), गौड़ के आदेश पर लिखी गयी है. गौड की वाणी होने के कारण, इसका प्रत्येक शब्द पत्थर पर लकीर की भाँती अमिट तथा सत्य है. इसमें लिखी किसी घटना अथवा तथ्य पर संदेह करना गौड के प्रति एक घोर अपराध है.
न्यू टेस्टामेंट मुख्यतः जीसस अथवा क्राइस्ट अथवा यीशु के जीवन तथा उसके संदेशों का संकलन है. यदि चर्च की माने तो इस की चार पुस्तकें जॉन, ल्युक, मैथ्यू और मार्क, जीसस के प्रमुख चार शिष्यों द्वारा गौड के प्रभाव से लिखी गयी हैं. परिणामस्वरूप, चर्च के अनुसार ये गौड के ही शब्द हैं.
गौड के ये शब्द स्वयम जीसस के सम्बन्ध में क्या कहते हैं, आइये देखें.
जीसस का एक साधारण मानव न हो कर एक गौड था, इसे स्थापित करने के लिए जो स्पष्टीकरण दिया जाता है वो ये है की जीसस क्राइस्ट एक कुंवारी के गर्भ से उत्पन्न हुआ था. इसे सविस्तार जानने के लिए गौड की वाणी पढ़ें जहां गौड अपने निर्देश न मानने वालों को श्राप देता है कि वो अपने बेटों और बेटियों का मांस खायेंगे.
यहाँ एक मूल प्रश्न ये उठता है की यदि किसी का जन्म एक कुंवारी से हुआ है और हमें ये स्वीकार करना है कि वो गौड का पुत्र है तो क्या उसके पूर्वजों की वंशावली बनाना अथवा इस पर विचार करना एक मूर्खता नहीं है?
क्योंकि गौड के यदि पूर्वज हैं तो उनके भी कोई पूर्वज होंगे और इस प्रकार हम एक कभी न समाप्त होने वाली श्रृंखला पर निकल पड़ेंगे. दूसरी और, यदि गौड से ही सब का आदि और अंत है तो उसके पूर्वजों का विचार ही मूर्खतापूर्ण लगता है.
अब हम इस संकीर्णता से बाहर निकल कर जीसस की माता मेरी के पति जोसेफ को ही जीसस का पिता स्वीकार कर लेते हैं, क्योंकि महाभारत में भी तो हम पांडवों को पांडू के ही पुत्र स्वीकार करते हैं जबकि उनकी माताओं ने उन्हें अन्य देवताओं (युद्धिष्ठिर को धर्मराज से, भीम को पवन से, अर्जुन को इंद्र से, नकुल तथा सहदेव को अश्वनी कुमार से) से अर्जित किया था. यदि इस विचार पर चलें तो न्यू टेस्टामेंट की चार पुस्तकों में से दो, ल्युक तथा मार्क, जोसेफ के पूर्वजों की श्रृंखला का उल्लेख करते हैं. अन्य दोनों पुस्तकें मैथ्यू तथा जॉन, ये उल्लेख क्यों नहीं करती, इसका उत्तर तो हमारे पास नहीं है, किन्तु हमें इसे गौड की वाणी स्वीकार करना ही है.
जिन दो पुस्तकों में अब्राहम से चलते हुए जीसस तक की वंशावली का उल्लेख है, वो परस्पर मेल नहीं खाता. ल्युक में अब्राहम से जीसस के बीच में ५४ नाम आते हैं जबकि मैथ्यू में ३८ नाम आते हैं. ये सूची इस प्रकार है:
ल्युक मैथ्यू
अब्राहम अब्राहम
इसाक इसाक
जेकब जुडास
जुड़ा फेयर्स
फेयर्स एस्रौम
एस्रौम एरम
एरम अमिनादाब
अमिनादाब नासौन
नासौन साल्मौन
साल्मौन बूज़
बूज़ ओबैद
ओबैद जैसी
जैसी राजा डेविड
राजा डेविड सोलोमन
नाथन रोबोआम
मत्ताथा अबिया
मेनन असा
मेलेया जोसाफत
एलिअकिम जोरम
जोनान ओज़िअस
जोसेफ जोआथम
जुड़ा अकाज़
सिमिओन एज़ेकियास
लेवी मनासेस
मत्थात आमोन
जोरिम जोसिआस
एलिएज़र जेकोनिआस
जोसे सलाथिअल
एर ज़ोरोबबेल
एल्मोदम अबियुड
कोसाम एलिआकिम
अड्डी अज़ोर
मेल्की सैदौक
मेल्की सैदौक
नेरी अचिम
सलाथिअल इलियड
ज़ोरोबबेल एलिआज़र
सलाथिअल इलियड
ज़ोरोबबेल एलिआज़र
रहेज़ा मत्थान
जोआना जेकब
जुड़ा जोसेफ
जोसेफ जीसस
सेमेयी
मत्तथिआस
माठ
नग्गे
एसलि
नौम
अमोस
मत्तथिआस
जोसेफ
जन्ना
मेल्की
लेवी
मत्थात
हेली
जोसेफ
जीसस
इन दोनों सूचियों में परस्पर मेल खाने वाले नाम बहुत कम हैं और उनका क्रम भी मेल नहीं खाता.
किन्तु पोप, चर्च अथवा पादरियों की मानें तो बाइबल का प्रत्येक शब्द गौड ने लिखवाया है. इस विसंगति का उत्तर आज तक कोई भी मिशनरी नहीं दे पाया.
किन्तु यदि आप ये सोच रहे हैं कि वो इस पर लज्जित होंगे अथवा ये कहना छोड़ देंगे कि बाइबल गौड की वाणी है तो ये आप का भोलापन है. एक संभावित उत्तर मिलता है
आप तो बाल की खाल उखाड़ रहे हैं. ये तो हमारा विश्वास है.
तो कुतर्क घूम कर विश्वास पर आ गया. यदि आप किसी अन्य पर विश्वास करते हैं, वो राम हो, अकाल पुरुष हो, कृष्ण हो, तो आपका विश्वास उचित नहीं है क्योंकि वो प्रमाणित नहीं है. किन्तु यदि आप यीशु की अप्रमाणिकता दिखलाते हैं तो आप 'बाल की खाल निकाल रहे हैं'.
इसे कहते हैं गिरगिट.
वन्दे मातरम्.
धन्यवाद
जवाब देंहटाएंAti sunder aur sateek.
जवाब देंहटाएं